Posts

Showing posts with the label Ravindra Singh Bhati

Black Fortuner, VIP NUMBER : यह गाड़ियों का काफिला कोई CM या PM का नहीं, यह काफिला है 26 साल के युवा का

Image
यह गाड़ियों का काफिला कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का नहीं है, ये हैं 26 साल के युवा नेता का, इस युवा को चाहने वाले पूरे भारतवर्ष में। ये भारत के किसी भी कोने में जाते हैं वहां इनको चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं। तस्वीर में जो काफिला दिख रहा है ये युवा महज 26 के साल के हैं इस युवा को चाहने वाले इतने हैं कि ये जहां भी जाते हैं वहां एक पलक के लिए भीड़ उमड़ पड़ती हैं। ब्लैक फॉर्च्यूनर, VIP नम्बर, गाड़ी नम्बर RSB 9090  RSB (R- रविन्द्र, S- सिंह, B- भाटी) राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधायक(वर्तमान) डॉ. रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। दरअसल बीते दिनों रविन्द्र सिंह भाटी दौसा जा रहे थे अपने कार्यक्रम में ।                  रवीन्द्र सिंह भाटी का काफिला                 https://www.instagram.com/share/reel/_2enhVV8u शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने बुधवार को दौसा जिले के बसवा कस्बे में राणा सांगा स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ...

अब भाटी को लोग कहने लगे डॉ. रविंद्र सिंह भाटी, रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब के एक यूनिवर्सिटी ने दी डॉ. की उपाधि,

Image
भाटी को लोग कहने लगें डॉ. रविन्द्र सिंह भाटी शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बीते कुछ दिनों से पंजाब दौरे में है । पंजाब में कहीं जगह कार्यक्रम में भाग लिया, और पंजाब में भी रवीन्द्र सिंह भाटी के फैंस की उमड़ा जनसैलाब, कहीं जगह भाटी का हुआ स्वागत । Ravindra Bhati Doctoral Degree: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की हैं. भाटी को यह उपाधि मिलने के बाद उनके समर्थक अब रविंद्र सिंह भाटी के नाम के आगे डॉ जोड़कर डॉ रविंद्र सिंह भाटी लिखकर बधाई दे रहे हैं. भाटी पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय सत्र 2024 के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी) सम्मानित किया हैं. समाज सेवा के लिए दी गई ये उपाधि देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया कि देश भगत विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के हितों में काम करने वाली हस्तियों के हौसला हफ़जाई के लिए सम्मान देती हैं. जिससे उनका हौसला बढ़े और वें इस क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़त...

Ravindra Singh // भाटी के फोटो के साथ लिंक अटैच करके व्हाट्सएप पर भेजना और फिर फोन हैक कर सारे पैसे हड़प्पना,

Image
  रविंद्र सिंह भाटी का लिंक व वाला फोटो भेज कर हक करता है फोन और फिर लूट लेता है सारा पैसा अकाउंट से रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो या वीडियो वाले लिंक पर क्लिक करने पर आपके खाते से पैसे चोरी हो सकते हैं साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाड़मेर जिले के एक युवक जो गुजरात के अहमदाबाद में काम करता है और उसने बताया कि मेरे व्हाट्सएप पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो वाला लिंक किसी अनजान नंबर से आया है। साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  बाड़मेर जिले के एक युवक जो कि अहमदाबाद गुजरात में काम करता है, ने फोन करके बताया कि मेरे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो का लिंक आया है। जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया तो मेरा पूरा फोन हैंग होने लगा। इस दौरान मुझे लगा कि मेरे फोन में कुछ दिक्कत है, इसके बाद मैंने फोन को स्विच ऑफ करके वापस ऑन किया। लेकिन कुछ घंटों बाद जब मैंने अपने खाते में मौजूद पैसे किसी को भेजने की कोशिश की तो पता चला कि मेरे खाते से करीब ₹21000 की रकम गायब है। और मेरा खाता करीब ₹1000 माइनस में चला गया ...

Ravindra Singh Bhati

Image
रविंद्र सिंह भाटी बैठे धरने पर,  रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अब लोग नहीं बैठेंगे धरने पर मैं खुद बैठूंगा लोगों की जगह मैं बैठूंगा दरअसल कुछ दिन पहले रविंद्र सिंह भाटी जीएसएस का दौरा कर रहे थे जनसुनवाई कर रहे थे जनसुनवाई के दौरान रविंद्र सिंह ने काफी जगह उन्होंने जो शिकायतें थी उनको बारीकी से देखा और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए और भाटी ने अपने नोटबुक के अंदर सारे पॉइंट्स को नोट किया जो भी उनको लगा कि यह गलत हो रहा है या जो भी नेगेटिव पॉइंट था उन्होंने नोट किया, कहां गलती हो रही बिल्कुल बारीकी से देखा और ऐसा करने वाला यह पहला विधायक है जो जीएसएस पर जाकर रियल टाइम में प्रॉब्लम जनता की सॉल्व कर रहा है आज तक जितने भी विधायक हमने देखे हैं नॉर्मली विधायक इतने इंटरनल नहीं जाते हैं उनको पता नहीं रहता | ऐसे प्रॉब्लम कैसे सॉल्व किया जाता है इसका सॉल्यूशन क्या होता है उसे बारे में कभी बात करते किसी विधायक को हमने नहीं देखा   रविंद्र सिंह पार्टी एकमात्र ऐसा विधायक है जो प्रॉब्लम के साथ उसके सॉल्यूशन भी खुद ढूंढ देते हैं उन्होंने कहा कि सारी प्रॉब्लम्स और जो भी चीज थी बाकायदा उनके ...

Ravindra Singh Bhati

Image
कदम कदम पे लड़े थे तुमसे कदम कदम पर लड़ेंगे तुमसे,दम में कितना दमन में तेरे देख लिया है देख लेंगे। रवींद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज  कुछ दिन पहले जमीन पर कब्जा करने पहुंची कंपनी और प्रशासन, ग्रामीणों ने विरोध किया और  काफी लंबे टाइम से संघर्ष कर रहे हैं ग्रामीण उस वक्त रविंद्र सिंह भाटी भी वहां गए हैं और रविंद्र सिंह भाटी वहां जाकर पहुंचते हैं और वहां ग्रामीण कहते हैं कि कुछ लोगों को प्रशासन ने गाड़ी में बैठाया है जब रविंद्र सिंह भाटी गाड़ी के पास जाते हैं तो दो युवक गाड़ी के अंदर बैठे होते हैं वह मौजूद अधिकारी को रविंद्र सिंह भाटी जब पूछते हैं कि उनको क्यों अन्दर बिठाया तो अधिकारी बोलते हैं कि नहीं हमने तो गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है रविंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है अगर आपने गिरफ्तार नहीं किया इनकी कोई गलती नहीं है इन्हे  आप अंदर मत बिठाती, अननेसेसरी ग्रामीणों में भय पैदा मत करो इनको नीचे उतारो और रविंद्र सिंह ने नीचे उतरने के लिए बोला ग्रामीणों को । दो लोग युवक थे अंदर गाड़ी के अंदर वह नीचे उतर गए उसके बाद रविंद्र सिंह ने  पुलिस प्रशासन को काफी देर तक समझ...