Posts

Showing posts with the label nagour

नागौर में 21.11 करोड़ का मायरा: पोटलिया परिवार ने भांजे की शादी में रचा इतिहास, 100+ गाड़ियों का काफिला

Image
नागौर में हुई शादी में पोटलिया परिवार ने 21.11 करोड़ रुपए का मायरा भरकर सबको चौंका दिया। जानिए इस भव्य आयोजन की पूरी कहानी और मायरे की ऐतिहासिक परंपरा। नागौर में भांजे की शादी में मामा पक्ष ने भरा 21.11 करोड़ का मायरा राजस्थान के नागौर जिले में एक ऐतिहासिक और भव्य शादी समारोह देखने को मिला, जब झाड़ेली गांव के पोटलिया परिवार ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा भरकर सभी को चौंका दिया। 100 गाड़ियों में पहुंचा मामा पक्ष, स्वागत में बैंड-बाजे और आतिथ्य पोटलिया परिवार के करीब 600-700 सदस्य 100 गाड़ियों और 4 बसों में सवार होकर नागौर पहुंचे। बहन के ससुराल में गाजे-बाजे और राजस्थानी परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह अब तक का नागौर जिले में सबसे बड़ा मायरा माना जा रहा है। मायरे में क्या-क्या दिया गया? पोटलिया परिवार ने मायरे में दिए: ₹1.51 करोड़ नकद – 4 सूटकेसों में 1 किलो सोने और 15 किलो चांदी के गहने 210 बीघा कृषि भूमि एक पेट्रोल पंप अजमेर में एक रिहायशी प्लॉट इस मायरे में नाना, मामा, भांजे और परिवार के अन्य सदस्य शामिल रहे। कौन-कौन रह...