Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ISRO Success Story Golgappa Seller to ISRO Ramdas Hemraj Marbade Inspirational Indian Youth Stories ISRO Technician Real Life Journey Maharashtra Youth Success in ISRO

ISRO: गोलगप्पे बेचने वाले रामदास मारबड़े ने ISRO में पाई नौकरी, संघर्ष से सफलता की मिसाल बनी कहानी

  महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव से निकलकर ISRO तक पहुंचने वाले रामदास हेमराज मारबड़े की कहानी आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। गरीबी, संघर्ष और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने न केवल अपना सपना जिया बल्कि उसे हकीकत में बदल कर दिखाया। गांव की गलियों से ISRO तक का सफर रामदास महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के खैरबोड़ी गांव के निवासी हैं। बचपन आर्थिक कठिनाइयों में बीता। उनके पिता सरकारी स्कूल में चपरासी थे और मां एक गृहिणी। परिवार की सीमित आमदनी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। दिन में गोलगप्पे (पानीपुरी) बेचते और रात में पढ़ाई करते — यही था उनका संघर्ष भरा रूटीन। शिक्षा के लिए बेचा गोलगप्पा रामदास ने गणेश हाई स्कूल, गुमधवाड़ा से स्कूल की पढ़ाई और सी. जी. पटेल कॉलेज से 12वीं पूरी की। कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने नासिक के वायसीएम कॉलेज से बीए (प्राइवेट) किया। पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए गांव-गांव जाकर गोलगप्पे बेचते रहे। तकनीकी शिक्षा बनी सफलता की चाबी रामदास को समझ आ गया था कि तकनीकी ज्ञान के बिना नौकरी मिलना मुश्किल है। उन्होंने तिरोड़ा के ITI से पंप ऑपरेटर-कम-मेकैनिक कोर्स...