Posts

Showing posts with the label Meera bai

Mira baai : मोदी के मंत्री ने बताया मीरा का गलत संबंध उनके देवर के साथ, आईए जानते हैं क्या है मीराबाई का इतिहास

Image
बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने बीते कुछ दिनों पहले एक सामाजिक मंच से वीर शिरोमणि मीराबाई के बारे में गलत टिप्पणी की. अर्जुन राम मेघवाल भारतीय जनता पार्टी के मंत्री भी हैं और बीकानेर के सांसद हैं आपको बता दे कि यह अर्जुन राम मेघवाल कुछ साल पहले भजन करता था  लेकिन अब वह सांसद हैं और उन्होंने कहा वीर शिरोमणि मीरा बाई के बारे में की मीरा का संबंध उनके देवर से था साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में बताया जाता है की मीरा का पति की मौत के बाद मीरा का संबंध देवर के साथ थे इसी को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश है राजपूत समाज के कहीं  संगठनों ने इनका विरोध किया, आवाज उठाई और बोला कि यह मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल को यह अधिकार किसने दिया हमारे राजपूत समाज के किसी राजघराने की बेटी के बारे में टीका टिप्पणी करने की और अब तीन दिन बाद में मेघवाल ने माफी भी मांगी है.   आईए जानते हैं क्या है हकीकत वीर शिरोमणि मीराबाई का इतिहास वीर शिरोमणि मीरा बाईसा एक लोक संत थी वह भगवान श्री कृष्णा से बहुत प्रेम करती थी ऐसा बताया जा रहा है की मीराबाई ने अपना पति भगवान श्री कृष्ण को ही ...