Ravindra Singh Bhati

Monday, 18 November 2024 ·

कदम कदम पे लड़े थे तुमसे कदम कदम पर लड़ेंगे तुमसे,दम में कितना दमन में तेरे देख लिया है देख लेंगे।

रवींद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज 


कुछ दिन पहले जमीन पर कब्जा करने पहुंची कंपनी और प्रशासन, ग्रामीणों ने विरोध किया और  काफी लंबे टाइम से संघर्ष कर रहे हैं ग्रामीण उस वक्त रविंद्र सिंह भाटी भी वहां गए हैं और रविंद्र सिंह भाटी वहां जाकर पहुंचते हैं और वहां ग्रामीण कहते हैं कि कुछ लोगों को प्रशासन ने गाड़ी में बैठाया है जब रविंद्र सिंह भाटी गाड़ी के पास जाते हैं तो दो युवक गाड़ी के अंदर बैठे होते हैं वह मौजूद अधिकारी को रविंद्र सिंह भाटी जब पूछते हैं कि उनको क्यों अन्दर बिठाया तो अधिकारी बोलते हैं कि नहीं हमने तो गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है रविंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है अगर आपने गिरफ्तार नहीं किया इनकी कोई गलती नहीं है इन्हे  आप अंदर मत बिठाती, अननेसेसरी ग्रामीणों में भय पैदा मत करो इनको नीचे उतारो और रविंद्र सिंह ने नीचे उतरने के लिए बोला ग्रामीणों को । दो लोग युवक थे अंदर गाड़ी के अंदर वह नीचे उतर गए उसके बाद रविंद्र सिंह ने  पुलिस प्रशासन को काफी देर तक समझाया कि आप ऐसे किसी निर्दोष  को गाड़ी के अंदर बिठाकर ग्रामीणों में भय पैदा मत करो । 


रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर धरना पर प्रदर्शन जारी रखा और  रविंद्र सिंह भाटी ने रात्रि विश्राम भी वही ग्रामीणों के साथ रेतीले धोरो में किया ।


उसके दूसरे दिन रविंद्र सिंह भाटी की वार्ता कलेक्टर से हुई और 48 घंटे बाद रविंद्र सिंह भाटी के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ।  सोचने वाली बात यह है कि मुकदमा दर्ज हुआ है कि रविंद्र सिंह भाटी ने दादागिरी करके दो युवकों को पुलिस की जीप से नीचे उतारा हालांकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी पहले अधिकारी पुलिस अफसर पुलिस अधिकारी को पूछते हैं कि इनको गिरफ्तार क्यों किया वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंह भाटी को कहते हैं कि इनको हमने गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है मगर फिर 48 घंटे बाद मुकदमा दर्ज कैसे हुआ अगर मुकदमा दर्ज करना होता तो उस वक्त कर देते मगर उस दिन नहीं करके 48 घंटे बाद मुकदमा दर्ज हुआ रविंद्र सिंह के ऊपर 


News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables