To claim the insurance, he killed a beggar, भिखारी को मार दिया बीमा क्लेम करवाने के लिए

बीमा क्लेम करने के लिए अपनी जगह एक भिखारी को ट्रक के नीचे कुशल कर मारा राजस्थान में एक व्यक्ति जिसका नाम नरेंद्र सिंह होता है नरेंद्र सिंह काफी लंबे समय से बैंकों से लोगों से कर्ज लेकर रखा था और कर्ज चुका नहीं पा रहा था फिर नरेंद्र सिंह ने कुछ बिजनेस भी किया मगर बिजनेस चला नहीं ।आखिरकार नरेंद्र सिंह अपना गांव छोड़कर अपने एक करीबी मित्र के पास राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में आया और अपने मित्र के साथ काम करने लगा । धीरे-धीरे नरेंद्र सिंह ने अपनी हकीकत कर्ज वाली बात अपने दोस्त को बताई और बोला कि अब यह कर्ज कैसे चुकाऊ, दोनों ने कुछ दिन और काम किया और फिर एक साजिश रची । नरेंद्र सिंह के जीवन दुर्घटना बीमा था दोनों मित्रों ने प्लान किया कि अगर नरेंद्र सिंह अगर खत्म होता है तो वह बीमा वाले सारे पैसे मिल जाएँगे। मगर नरेंद्र सिंह हकीकत में तो खत्म हो नहीं सकता अगर नरेंद्र सिंह कम होता तो वह पैसे किसी काम के नहीं, नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसा व्यक्ति ढूंढे जिसके आगे पीछे कोई नहीं हो और उन्हें हम खत्म कर देंगे । सरकार और पुलिस प्रशासन व बीमा कंपनियों को नरेंद्र सिंह ...