Posts

Showing posts with the label Rajasthan nagour

पूरे मारवाड़ में अब तक का सबसे बड़ा मायरा भरा, 6 प्लॉट, 80बीघा जमीन और 13करोड़ रूपये,

Image
 राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी के शेखासनी गाँव में एक शादी में 13 करोड़ 71लाख रुपए व 6 प्लॉट, 80 बीघा जमीन मायरे में देने की बात सामने आई है। जो कि पूरे राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ा मायरा माना जा रहा हैं मायरे में नकद के साथ साथ जमीन के कागद व सोना चांदी भी शामिल हैं यह मायरा रामलाल फड़ौदा की बेटी संतोष के यहां उसके पिता व भाई के द्वारा भरा गया। हाइलाइट्स नागौर मायरा। नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में दो अलग-अलग मामलों में बहनों को करोड़ों का मायरा दिया गया है। सेखासनी गांव में एक भाई ने अपनी बहन को 13 करोड़ 71 लाख रुपये का मायरा दिया, जो राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है। मेड़ता सिटी क्षेत्र में एक ऐसा मायरा भरा गया जिसने राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिता और उसके भाई ने मिलकर अपनी बेटी के लिए 13 करोड़ 71 लाख रुपए का मायरा किया। जिसमें नकद, जमीन और सोना-चांदी, ट्रैक्टर शामिल है। मारवाड़ में मायरा की परंपरा सदियों पुरानी है और पिता और भाई अपनी बहन और बेटी के बच्चों की शादी में पारंपरिक तरीके से मायरा करते आए हैं, मेड़ता सिटी के शेखासनी गांव म...