Posts

Showing posts with the label trending

अब भाटी को लोग कहने लगे डॉ. रविंद्र सिंह भाटी, रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब के एक यूनिवर्सिटी ने दी डॉ. की उपाधि,

Image
भाटी को लोग कहने लगें डॉ. रविन्द्र सिंह भाटी शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बीते कुछ दिनों से पंजाब दौरे में है । पंजाब में कहीं जगह कार्यक्रम में भाग लिया, और पंजाब में भी रवीन्द्र सिंह भाटी के फैंस की उमड़ा जनसैलाब, कहीं जगह भाटी का हुआ स्वागत । Ravindra Bhati Doctoral Degree: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की हैं. भाटी को यह उपाधि मिलने के बाद उनके समर्थक अब रविंद्र सिंह भाटी के नाम के आगे डॉ जोड़कर डॉ रविंद्र सिंह भाटी लिखकर बधाई दे रहे हैं. भाटी पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय सत्र 2024 के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी) सम्मानित किया हैं. समाज सेवा के लिए दी गई ये उपाधि देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया कि देश भगत विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के हितों में काम करने वाली हस्तियों के हौसला हफ़जाई के लिए सम्मान देती हैं. जिससे उनका हौसला बढ़े और वें इस क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़त...