Posts

Showing posts with the label Atul subhash

AI Engineer Atul subhash Suicide last massage

Image
विकास , तुम्हें तीन काम करने हैं...', अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले अपने भाई को मैसेज किया था,  जानिए उसमें क्या करने को कहा था?   अतुल सुभाष आखिरी मैसेज: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी का मामला हर किसी की जुबान पर है। इस बीच, उनका एक आखिरी मैसेज सामने आया है। अतुल ने आत्महत्या करने से चंद मिनट पहले अपने भाई विकास को यह मैसेज भेजा था। इसमें उसने उससे तीन काम करने को कहा था। अतुल का मैसेज क्या था, आइए जानते हैं... AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (अतुल सुभाष केस अपडेट) इन दिनों सुर्खियों में है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी अभी भी फरार है। इस बीच अतुल का आखिरी वॉट्सऐप मैसेज सामने आया है, जो उसने सुसाइड करने से पहले अपने छोटे भाई विकास को भेजा था। अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से चंद मिनट पहले अपने छोटे भाई विकास को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा था। इस मैसेज में अतुल ने अपने भाई विकास को लिखा था, 'हाय बिक्कू, यह मैसेज अलविदा कहने के लिए है, तुम्हें कुछ आखिरी काम निपटाने के लिए बेंगलुरु आना है। मम...