Barmer: विरधाराम सियोल, पुलिस ने कहा तस्कर हैं, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

पुलिस द्वारा 2 करोड़ की हवेली, 3 लग्जरी बस और एक क्रेटा गाड़ी को सीज करने के 19 घंटे बाद सड़क हादसे में विरधाराम सियोल की मौत हो गई. बुधवार को सियोल की अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुटी. विरधाराम ने कुछ दिनों पहले ही बाड़मेर में दो करोड़ की एक आलीशान कोठी बनवाई थी. जिस समय पुलिस इसे सीज करने पहुंची उस समय घर में पूजा-पाठ हो रही थी. धवार को विरधाराम सियोल का अंतिम संस्कार बाड़मेर जिले में हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने विरधाराम को मददगार और हंसमुख बताया. लोगों ने कहा कि कानून की नजर में वो भले तस्कर था, लेकिन लोगों की मदद में हमेशा आगे रहता था. विरधा की ऐसी मौत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. कल चर्चा में थे, आज दुनिया में ही नहीं' राजस्थान के सोशल मीडिया में विरधाराम सियोल सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह यह है कि पुलिस कार्रवाई के महज 19 घंटे बाद ही विरधाराम सियोल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके बारे में लिखा जा रहा है कि -जो कल तक चर्चा में थे, वो आज दुनिया में ही नहीं हैं।' विरधाराम सियोल राजस्थान में बाड़मेर के ...