Miss cheese cake : जोधपुर में पूजा व राठौड़ केक खिलाकर कर रहे करोड़ो का बिजनेस, पूजा बोली 3 साल बाद करूंगी शादी।

Miss cheese cake : जोधपुर जैसा शहर और 300sft की छोटी सी दुकान में करोड़ो का धंधा मिस चीज केक के मालिक पूजा मालानी वह नरपत सिंह राठौड़ ने शार्क टैंक में अपनी कहानी बताई। शार्क टैंक (shark tank) के माध्यम से पूजा व राठौड़ ने बताया अपने start-up की सफलता की कहानी। पूजा ने बताया कि घरवालों ने मुझे बोला कि अब आपकी शादी करनी है और उन्होंने शादी.कॉम (Shadi.com) में प्रोफ़ाइल बना दी जब मैने देखी वो प्रोफ़ाइल तो मुझे बहुत बुरा लगा । फिर मैने मेरी दोस्त की दुकान में कुछ समय तक काम किया। एक दिन मुझे राठौड़ साहब मिले और धीरे–धीरे वो मेरे दोस्त बन गए एक दिन राठौड़ साहब ने मुझसे पूछा कि तुम एक दुकान क्यू नहीं खोल लेती तो मैने बोला में अकेली ये सब नहीं कर सकती। राठौड़ बोले में तेरी मदद करूंगा शार्क टैंक में आए राठौड़ और पूजा ने बताया कि साल भर पहले जयपुर के एक केक स्टोर में हमने चीज केक खाया था और हमें वह चीज केक कुछ खास नहीं लगा फिर हम जोधपुर आए और देखा तो जोधपुर में कोई चीज केक के बारे में जानता ही नहीं है । हमने प्लान किया चीज केक बनाने का और चीज केक का स्टोर खो...