Ravindra Singh // भाटी के फोटो के साथ लिंक अटैच करके व्हाट्सएप पर भेजना और फिर फोन हैक कर सारे पैसे हड़प्पना,

 रविंद्र सिंह भाटी का लिंक व वाला फोटो भेज कर हक करता है फोन और फिर लूट लेता है सारा पैसा अकाउंट से

Ravindra Singh Bhati

रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो या वीडियो वाले लिंक पर क्लिक करने पर आपके खाते से पैसे चोरी हो सकते हैं


साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाड़मेर जिले के एक युवक जो गुजरात के अहमदाबाद में काम करता है और उसने बताया कि मेरे व्हाट्सएप पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो वाला लिंक किसी अनजान नंबर से आया है।

साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  बाड़मेर जिले के एक युवक जो कि अहमदाबाद गुजरात में काम करता है, ने फोन करके बताया कि मेरे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो का लिंक आया है। जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया तो मेरा पूरा फोन हैंग होने लगा। इस दौरान मुझे लगा कि मेरे फोन में कुछ दिक्कत है, इसके बाद मैंने फोन को स्विच ऑफ करके वापस ऑन किया। लेकिन कुछ घंटों बाद जब मैंने अपने खाते में मौजूद पैसे किसी को भेजने की कोशिश की तो पता चला कि मेरे खाते से करीब ₹21000 की रकम गायब है। और मेरा खाता करीब ₹1000 माइनस में चला गया है। तब मुझे साइबर क्राइम की यह पूरी चाल समझ में आई कि साइबर फ्रॉड ने रविन्द्र सिंह भाटी की फोटो के जरिए मेरा अकाउंट हैक किया है। 

 शादी के कार्ड काम नहीं आए तो अब नेताओं के चेहरे का फायदा उठाने लगे:शादियों का सीजन आने पर साइबर ठगों ने शादी के कार्ड का सहारा लिया जिसमें शादी के कार्ड की APK फाइल को वॉट्सऐप पर भेजा जाता था और जब व्यक्ति उस कार्ड को खोलता तो सारे पैसे ठग उड़ा लेते थे और मोबाइल भी हैक कर लेते थे। लेकिन जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो साइबर ठगों के लिए यह तरकीब काम नहीं आई।

साइबर ठगों ने अब एक और जुगाड़ ढूंढ निकाला है जिसमें किसी भी मशहूर नेता की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस दौरान नेता की फोटो किसी भी युवा को वॉट्सऐप पर भेजी जाएगी और जैसे ही व्यक्ति उसे खोलेगा तो मोबाइल हैक हो जाएगा और साथ ही अकाउंट में मौजूद पैसे भी चोरी हो जाएंगे।


कौन है रविंद्र सिंह भाटी?

MLA Ravindra Singh BHATI
बाड़मेर के एक छोटे से गांव दुधोडा के रहने वाले रविंद्र सिंह भाटी एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता शिक्षक हैं। भाटी के परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं है। वे वैचारिक रूप से भाजपा के करीब हैं और ABVP के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन राजस्थान में भगवा पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं...राजस्थान की राजनीति में इस समय एक 26 वर्षीय युवा नेता की खूब चर्चा हो रही है। यह युवा वर्तमान में पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है।


तो अब आप भी साइबर ठगों के इस नए जुगाड़ से सावधान हो जाइए, क्या पता आपके पास भी किसी नेता की ऐसी फोटो का लिंक आ जाए और जैसे ही आप उसे खोलेंगे तो आपका फोन भी हैक हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में