Posts

Showing posts with the label badh

mohangadh news: अचानक जमीन से निकला पानी, लगातार तीन दिनों से पानी निकल रहा है जमीन से, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ट्यूबवेल मशीन जमीन के अंदर चली गई

Image
मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा, यह क्रम दूसरे दिन भी बदस्तूर जारी रहा। चक 3 जोरावाला माइनर 27 बीडी के एक खेत में पानी निकलने से खेत ने तालाब का रूप ले लिया। खेत में खड़ी जीरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। शनिवार को जिस गति से पानी निकल रहा था, रविवार को भी उसी गति से पानी निकलता रहा। रविवार को नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ललित चारण, भू-जल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इणखियां के अलावा मोहनगढ़ व पीटीएम थाने के अधिकारी मौजूद रहे। मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में एक खेत में 850 फीट से अधिक गहरा ट्यूबवेल खोदते समय जमीन से फूटा पानी का फव्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा। जमीन से तेजी से पानी निकलने के कारण ट्यूबवेल खोदने वाली मशीन व ट्रक वहीं फंस गए, जो देर रात तक पानी से बने गहरे गड्ढे में दबे रहे।  सुबह खुदाई करने वाली मशीन और ट्रक कहीं नजर नहीं आए। उसी रफ्तार से बह रहे पानी ने आसपास के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों की सांसें अभी भी अटकी हुई हैं। आसपास के खेतों में जीरो, ईसब, चना, सरसों आदि फसलें ल...