अब भाटी को लोग कहने लगे डॉ. रविंद्र सिंह भाटी, रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब के एक यूनिवर्सिटी ने दी डॉ. की उपाधि,

Sunday, 16 February 2025 ·
भाटी को लोग कहने लगें डॉ. रविन्द्र सिंह भाटी


शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बीते कुछ दिनों से पंजाब दौरे में है ।
पंजाब में कहीं जगह कार्यक्रम में भाग लिया, और पंजाब में भी रवीन्द्र सिंह भाटी के फैंस की उमड़ा जनसैलाब, कहीं जगह भाटी का हुआ स्वागत ।


Ravindra Bhati Doctoral Degree:

बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की हैं. भाटी को यह उपाधि मिलने के बाद उनके समर्थक अब रविंद्र सिंह भाटी के नाम के आगे डॉ जोड़कर डॉ रविंद्र सिंह भाटी लिखकर बधाई दे रहे हैं. भाटी पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय सत्र 2024 के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी) सम्मानित किया हैं.

समाज सेवा के लिए दी गई ये उपाधि
देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया कि देश भगत विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के हितों में काम करने वाली हस्तियों के हौसला हफ़जाई के लिए सम्मान देती हैं. जिससे उनका हौसला बढ़े और वें इस क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहें. इसी के चलते रविंद्र सिंह भाटी को यह उपाधि प्रदान की गई हैं.


आज पंजाब स्थित देशभगत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां सभी स्नातक छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई पीएचडी की मानद उपाधि के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह सम्मान न केवल मेरे लिए, बल्कि उन मूल्यों और प्रयासों के लिए भी विशेष है, जिनके प्रति मैं समर्पित रहा हूँ। विश्वविद्यालय परिवार का धन्यवाद, जिन्होंने इस सम्मान के योग्य समझा। यहाँ मौजूद समस्त अपनों द्वारा मिले प्रेम एवं स्नेह के लिए हृदय की गहराइयों से आभार।


News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables