Posts

Showing posts with the label #IPLNewsHindi

Vaibhav Suryavanshi : 3 घण्टे सोती थी मां, पिता ने बेचे खेत और घर, वैभव ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी

Image
Vaibhav Suryavanshi : 3 घण्टे सोती थी मां, पिता ने बेचे खेत और घर, वैभव ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी ! Vaibhav Suryavanshi life story : 35 गेंदों पर IPL शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उनकी मां रोज सिर्फ 3 घंटे सोती थीं और पिता ने नौकरी छोड़ दी, ताकि वह क्रिकेटर बन सकें. परिवार ने कठिन हालात में भी उनका सपना पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने संघर्षों की कहानी साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां सिर्फ 3 घंटे सोती थीं और पिता ने उनका क्रिकेट सपना पूरा करने के लिए अपना काम छोड़ दिया था. जमीन व घर तक बेच डाला, परिवार ने कठिन परिस्थितियों में घर चलाया, लेकिन वैभव के क्रिकेटर बनने के सपने को जिंदा रखा. आज उनका संघर्ष और परिवार के त्याग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. वैभव ने IPL T20 संग बात करते हुए अपनी ऐत‍िहास‍िक पारी, अपने संघर्ष, पर‍िवार के सपोर्ट और आगे के लक्ष्य के बारे में बात की.  वैभव ने कहा- 'जो भी मैं आज हूं अपने फैमिली की वजह से हूं. मेरी प्रैक्ट‍िस की वजह से मां 2 बजे रात में उठती थीं. वो रात में 11 बजे सोती थीं और केवल तीन घंटे...