Posts

Showing posts with the label औरण बचाओ

Ravindra Singh Bhati

Image
कदम कदम पे लड़े थे तुमसे कदम कदम पर लड़ेंगे तुमसे,दम में कितना दमन में तेरे देख लिया है देख लेंगे। रवींद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज  कुछ दिन पहले जमीन पर कब्जा करने पहुंची कंपनी और प्रशासन, ग्रामीणों ने विरोध किया और  काफी लंबे टाइम से संघर्ष कर रहे हैं ग्रामीण उस वक्त रविंद्र सिंह भाटी भी वहां गए हैं और रविंद्र सिंह भाटी वहां जाकर पहुंचते हैं और वहां ग्रामीण कहते हैं कि कुछ लोगों को प्रशासन ने गाड़ी में बैठाया है जब रविंद्र सिंह भाटी गाड़ी के पास जाते हैं तो दो युवक गाड़ी के अंदर बैठे होते हैं वह मौजूद अधिकारी को रविंद्र सिंह भाटी जब पूछते हैं कि उनको क्यों अन्दर बिठाया तो अधिकारी बोलते हैं कि नहीं हमने तो गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है रविंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है अगर आपने गिरफ्तार नहीं किया इनकी कोई गलती नहीं है इन्हे  आप अंदर मत बिठाती, अननेसेसरी ग्रामीणों में भय पैदा मत करो इनको नीचे उतारो और रविंद्र सिंह ने नीचे उतरने के लिए बोला ग्रामीणों को । दो लोग युवक थे अंदर गाड़ी के अंदर वह नीचे उतर गए उसके बाद रविंद्र सिंह ने  पुलिस प्रशासन को काफी देर तक समझ...