Posts

Showing posts with the label रविन्द्र सिंह भाटी

Black Fortuner, VIP NUMBER : यह गाड़ियों का काफिला कोई CM या PM का नहीं, यह काफिला है 26 साल के युवा का

Image
यह गाड़ियों का काफिला कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का नहीं है, ये हैं 26 साल के युवा नेता का, इस युवा को चाहने वाले पूरे भारतवर्ष में। ये भारत के किसी भी कोने में जाते हैं वहां इनको चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं। तस्वीर में जो काफिला दिख रहा है ये युवा महज 26 के साल के हैं इस युवा को चाहने वाले इतने हैं कि ये जहां भी जाते हैं वहां एक पलक के लिए भीड़ उमड़ पड़ती हैं। ब्लैक फॉर्च्यूनर, VIP नम्बर, गाड़ी नम्बर RSB 9090  RSB (R- रविन्द्र, S- सिंह, B- भाटी) राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधायक(वर्तमान) डॉ. रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। दरअसल बीते दिनों रविन्द्र सिंह भाटी दौसा जा रहे थे अपने कार्यक्रम में ।                  रवीन्द्र सिंह भाटी का काफिला                 https://www.instagram.com/share/reel/_2enhVV8u शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने बुधवार को दौसा जिले के बसवा कस्बे में राणा सांगा स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ...

अब भाटी को लोग कहने लगे डॉ. रविंद्र सिंह भाटी, रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब के एक यूनिवर्सिटी ने दी डॉ. की उपाधि,

Image
भाटी को लोग कहने लगें डॉ. रविन्द्र सिंह भाटी शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बीते कुछ दिनों से पंजाब दौरे में है । पंजाब में कहीं जगह कार्यक्रम में भाग लिया, और पंजाब में भी रवीन्द्र सिंह भाटी के फैंस की उमड़ा जनसैलाब, कहीं जगह भाटी का हुआ स्वागत । Ravindra Bhati Doctoral Degree: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की हैं. भाटी को यह उपाधि मिलने के बाद उनके समर्थक अब रविंद्र सिंह भाटी के नाम के आगे डॉ जोड़कर डॉ रविंद्र सिंह भाटी लिखकर बधाई दे रहे हैं. भाटी पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय सत्र 2024 के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी) सम्मानित किया हैं. समाज सेवा के लिए दी गई ये उपाधि देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया कि देश भगत विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के हितों में काम करने वाली हस्तियों के हौसला हफ़जाई के लिए सम्मान देती हैं. जिससे उनका हौसला बढ़े और वें इस क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़त...