AI Engineer Atul subhash Suicide last massage

Tuesday, 17 December 2024 ·

विकास, तुम्हें तीन काम करने हैं...', अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले अपने भाई को मैसेज किया था,  जानिए उसमें क्या करने को कहा था?  


अतुल सुभाष आखिरी मैसेज: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी का मामला हर किसी की जुबान पर है। इस बीच, उनका एक आखिरी मैसेज सामने आया है। अतुल ने आत्महत्या करने से चंद मिनट पहले अपने भाई विकास को यह मैसेज भेजा था। इसमें उसने उससे तीन काम करने को कहा था। अतुल का मैसेज क्या था, आइए जानते हैं...



AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (अतुल सुभाष केस अपडेट) इन दिनों सुर्खियों में है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी अभी भी फरार है। इस बीच अतुल का आखिरी वॉट्सऐप मैसेज सामने आया है, जो उसने सुसाइड करने से पहले अपने छोटे भाई विकास को भेजा था।



अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से चंद मिनट पहले अपने छोटे भाई विकास को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा था। इस मैसेज में अतुल ने अपने भाई विकास को लिखा था, 'हाय बिक्कू, यह मैसेज अलविदा कहने के लिए है, तुम्हें कुछ आखिरी काम निपटाने के लिए बेंगलुरु आना है। मम्मी-पापा का ख्याल रखना और कुछ दिन गाड़ी मत चलाना।' अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने 1 घंटे से ज्यादा लंबा वीडियो बनाया था। उसने कहा- मेरी मौत के लिए पांच लोग जिम्मेदार हैं। मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जज रीता कौशिक। इन लोगों ने मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पिछले कुछ सालों से मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। अब मौत ही मेरा आखिरी विकल्प है। अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

सुसाइड नोट में आरोप- मैं 80 हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति हूं। मेरी पत्नी खुद मुझे छोड़कर चली गई। वह मेरे बेटे को भी अपने साथ ले गई। उसने मेरे खिलाफ 9 फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए। जिसकी सुनवाई के लिए मुझे बार-बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता है। मैंने बेगुनाही का सबूत भी पेश किया। मैं कोर्ट के फैसले के मुताबिक बच्चे के लिए 40 हजार भेजता था। लेकिन फिर भी मुझसे हर महीने 80 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। इतनी मेरी खुद की सैलरी है। जबकि मेरी पत्नी काफी अच्छी कमाई करती है। कोर्ट भी मेरी बात नहीं सुनती।


            अतुल सुभाष का दर्द

अतुल ने कहा- फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक सिर्फ मेरी पत्नी की बात सुनती हैं। जब मेरी पत्नी ने मुझसे 3 करोड़ रुपए मांगे तो मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसे गलत बताया। साथ ही जज साहिबा के सामने साबित कर दिया कि मेरी पत्नी ने कहां-कहां झूठ बोला है। तब भी जज रीता कौशिक ने कहा- तुम्हारे पास 3 करोड़ रुपए होने चाहिए। इसीलिए तुम्हारी पत्नी पैसे मांग रही है।  जब मैंने इसका विरोध किया तो जज साहिबा ने कहा कि अगर मैं उन्हें पांच लाख रुपए दे दूं तो मामला सुलझ सकता है। लेकिन मैं कानून का पालन करता हूं। मैंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया। इसके लिए मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरी पत्नी, ससुराल वालों और जज की तरफ से।


                   बेटे के नाम एक पत्र

इसके अलावा अतुल ने अपने बेटे व्योम के लिए एक पत्र भी छोड़ा। इसमें लिखा था- बेटा, मुझे पता है कि एक दिन तुम मुझे जरूर समझोगे। मैं तुमसे मिलने के लिए तरस रहा हूं। ये लोग तुम्हारा भी सिर्फ पैसों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। तुम उनके लिए सिर्फ एक औजार की तरह हो।


इस घटना के बाद अतुल सुभाष के पिता का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे अपनी आपबीती सुनाते नजर आए। अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा, 'मार्च महीने के बाद जब अतुल आया तो उसने कहा कि पापा, जज और वकील भारत के कानून का पालन नहीं करते।' फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के भाई विकास की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


                  तीन आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के भाई विकास की शिकायत पर निकिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 14 दिसंबर को पुलिस ने फरार निकिता (Nikita Singhania Arrest) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। वहीं, अतुल की सास निशा और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। तीनों को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है


#Atul subhash 

News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables