Dream 11 सही है या गलत? दर्जी ने जीते 3 करोड़ रुपए

Sunday, 13 April 2025 ·

झारखंड के एक छोटे से शहर के दर्जी मोहम्मद शाहिद की किस्मत ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया। आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद रातों-रात वह करोड़पति बन गए। चतरा जिले के रहने वाले शाहिद ने मशहूर फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 में 3 करोड़ रुपए की बड़ी रकम जीत ली।



 वास्तविकता में जीतना:  

1. हां, Dream 11 से पैसे जीतना संभव है, लेकिन यह हमेशा आसान नहीं है। बहुत से लोग छोटे-छोटे इनाम जीतते हैं, जबकि कुछ ही लोग विशेष टूर्नामेंट जीतकर बड़े इनाम प्राप्त करते हैं।

2. Dream 11 में सफलता पाने के लिए खेल की अच्छी समझ, खिलाड़ियों की प्रदर्शन की जानकारी और सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता जरूरी है।

3.जुआ और कौशल फैंटसी स्पोर्ट्स को कुछ लोग जुआ मानते हैं, जबकि कुछ इसे कौशल पर आधारित मानते हैं। यह आपकी व्यक्तिगत राय पर निर्भर करता है।

4.निवेश और जोखिम जैसा कि अन्य निवेश क्षेत्रों में होता है, ड्रीम 11 में भी जोखिम है। आपको सोच-समझकर और ज्यादा पैसे न खोते हुए ही खेलना चाहिए।

5. ड्रीम 11 और अन्य फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म्स से लाखों रुपये कमाने का वादा सच हो सकता है, लेकिन यह हर किसी के लिए संभव नहीं है। सफलता पाने के लिए आपको उचित ज्ञान, समझ और रणनीति की जरूरत होती है। अगर आप इसमें पैसा निवेश कर रहे हैं, तो संविदानिक रूप से और जागरूकता के साथ करें।


लोगों का क्या कहना हैं 

1. राजा जैदी लिखते हैं देखिये सच ये है कि Dream 11 सिर्फ एक तरह का जुआ खेलने का एप है। अब कोई इसको कितना भी अंग्रेज़ी में Fantasy स्पोर्ट बोले या कुछ भी अलग शब्द बोले रहेगा ये जुवा ही, और अगर आप एक समझदार इंसान हैं तो आपको ये पता होगा कि हमेशा जुवा खिलवाने वाला करोड़पति,अरबपति बनता है ना कि खेलने वाला। यही हाल ड्रीम 11 का है, कुछ साल पहले तक जिस ऐप को लोग जानते तक नहीं थे, आज वो ऐप के ब्रांड अम्बेसडर MS Dhoni हैं। सिर्फ चंद सालों में इस ऐप ने इतना पैसा कैसे कमा लिया है कि ये अपने प्रचार प्रसार पर इतना ज्यादा खर्च कर पा रहें हैं। इसका मुख्य कारण हैं वो लोग जिनको चंद घंटों या महीनों में अमीर बनने की इच्छा होती है, वो लोग अपना कीमती समय और पैसा इस ऐप पर लगाते हैं, और नतीजा क्या निकलता है? असफलता। क्यों? क्योकि वो लोग खुद को अमीर बनाने के जगह ऐप बनाने वाली कंपनी को अमीर बना रहे हैं। आप अपने रिश्तेदार, या किसी दोस्त से पूछियेगा कि उसने आजतक कितना कमाया dream 11 या दूसरे किसी fantasy sport ऐप से, इससे आपको इस जैसे तमाम fantasy sports apps की असलियत खुद पता चल जाएगी। सच्चाई यही है कि बहोत कम ही लोग ऐसे ऐप से पैसा कमा पाते हैं और जो कमाता भी है वो इतना नहीं कमा पता कि 12–13 लाख बन जाएं कुल मिला के। मेरे उत्तर को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।


2. भानुप्रताप चौधरी लिखते हैं ड्रीम11 से लाखों करोड़ो कमाए जा सकते है, ये बिलकुल सत्य है क्योंकी मेरे रिश्ते में ही एक लड़के को 1.5 करोड़ रुपया मिला है क्योंकि उसकी आइपीएल के दौरान एक मैच में पहली रैंक आई थी और एक बार एक छोटा सा प्राइज मुझे भी मिल चुका है।

 

News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables