सरपंच के ऊपर किया हमला, अंडे और कंडोम से किया अटैक, पेट्रोल से भरा था Condom

 Maharashtra news: 

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं हमलावरों ने कार के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके। इस हमले में सरपंच समेत एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलजापुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुए इस हमले में सरपंच नामदेव निकम और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।


हमलावरों ने कार में पेट्रोल से भरे कंडोम फेंके


अधिकारी ने बताया कि मेसाई जवालगा के सरपंच निकम उस समय अपने वाहन से बारुल से गांव जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग निकम की कार के पास आए और कार की विंडशील्ड पर अंडे फेंके। इसके बाद हमलावरों ने वाहन का आगे का शीशा तोड़ दिया। फिर उन्होंने कार के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके और उस पर ज्वलनशील ईंधन छिड़क दिया।

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया


पुलिस ने बताया कि निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। निकम ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में रहता है और सप्ताह में दो से तीन बार गांव आता है। अधिकारी ने बताया कि उसने यह भी दावा किया कि मेसाई जवालगा में उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सरपंच पर हमला क्यों हुआ?


ग्राम प्रधान पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस महीने की शुरुआत में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या को लेकर लोग गुस्से में हैं। विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीकि कराड इस हत्या के मुख्य आरोपी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में