Bhawani singh Belava: बालेसर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर के काटे हाथ, हमलावर ले रहा है भाई का बदला

भाई का बदला

हिस्ट्री सीटर भवानी सिंह जेल में थे 20 दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था और कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने भवानी सिंह के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया, हमले में भवानी सिंह के एक हाथ बिल्कुल काट दिया और दूसरे हाथ पर भी काफी गंभीर छोटे आई है

बालेसर में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के हाथ काट दिए। एक हाथ कोहनी के पास से कटकर पूरी तरह अलग हो गया। दूसरे हाथ को कोहनी और कलाई के पास से काट दिया।

कुई ईंदा सरपंच पर किया था जानलेवा हमला

दरअसल बीते कुछ दिनों पहले भवानी सिंह बेलवा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था हमले में भवानी सिंह काफी गंभीर तरह से घायल हो गए थे और अभी फिलहाल जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि अज्ञात लोग भवानी सिंह इंदा के पुराने दुश्मन है बालेसर में भवानी सिंह इंदा की गाड़ी को पहले टक्कर मारी फिर भवानी सिंह  ऑफिस में घुसा और हमलावरों ने ऑफिस में घुस के भवानी सिंह इंदा को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और यहां तक एक हाथ भी काट दिया

क्या था बदला?
जानकारी के मुताबिक यह सामने आया है की भवानी सिंह  ने 2023 में रावल सिंह नाम के एक युवक के भाई त्रिलोक सिंह सरपंच के ऊपर कुछ साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था उसके बाद से रावल सिंह को बहुत गुस्सा था और रावल सिंह ने ठान लिया कि मैं बदला लेकर रहूंगा और अभी कुछ दिनों पहले जैसे ही रावल सिंह को मौका मिला जानलेवा हमला कर दिया भवानी सिंह इंदा के ऊपर और हमले में भवानी सिंह का एक हाथ तक काट दिया और बहुत सारे सोशल मीडिया के अकाउंट के ऊपर कुछ वीडियो और फोटोस देखने को मिले और कैप्शन में लिखा कि "मेरे भाई त्रिलोक सिंह के ऊपर हमला किया था उसका बदला ले रहा हूं, और यह तो बस शुरुआत है अभी खेल बाकी है, जो भी मेरे भाई के हमले के वक्त जो भवानी सिंह के साथ था, उनको चुन चुन कर, घर घर से,गली गली से उठाकर मारा  जाएगा  !

भवानी सिंह इंदा के कुछ साथियों ने लिखा अकेला देखकर गीदड़ों ने हमला किया भरी महफिल में मुजरा ना करवा दिया तो हमारा भी नाम बदल देना 



Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में