Atul subhash case story / रुला देगी अतुल सुभाष की दर्द भरी दास्तां, खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, 24 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट

  • atul subhash case story (सुभाष अतुल)


बेंगलुरु में रहने वाले Engineer ने किया सुसाइड ।

सुसाइड से ठीक पहले अतुल ने एक डेढ़ घंटे का वीडियो जारी किया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा,  सुसाइड नोट के अंदर अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार पांच लोगों को ठहराया उसमें नंबर वन पर एक judged के ऊपर आरोप लगाया । अतुल ने बताया कि मेरी मौत का जिम्मेदार पहला जज है दूसरी उनकी पत्नी, तीसरा उनका साला, चौथी उनकी मदर इन लॉ  और पांचवा उनके चाचा।


दरअसल 34 साल के अतुल बेंगलुरु की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के तौर पर जॉब करता था । अतुल की शादी जौनपुर के निकिता सिंघानिया से 2019 में हुई थी । शादी के बाद निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष दोनों एक साथ बेंगलुरु में रहने लगे और ठीक दो-तीन साल बाद पत्नी अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई फिर पत्नी ने अतुल से पैसे की डिमांड की बहुत सारे केस गंभीर धाराएं में दर्ज करें और सिस्टम ऐसा चला की जज और  अतुल की वाइफ निकिता सिंघानिया उनका साला उनकी मदर इन लॉ उनके साथ-साथ सब लोगों ने मिलकर अतुल से पैसों की डिमांड की और उन्होंने ठान लिया कि पैसे लेंगे और अतुल को लूट लेंगे


अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे की वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी ने अलग-अलग तरह से केस लगाए 

अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी ने धारा 377 में अननेचुरल तरीके से सेक्स का आरोप लगाया हालांकि अतुल ने बताया कि सच तो यह है की उतनी पत्नी के साथ लास्ट 6 महीना से सेक्स नहीं हुआ ।






(फैमिली कोर्ट की जज, सुभाष अतुल और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया के बीच कोर्ट रूम में हुई बात)

जज : ये केस सेटल क्यों नहीं कर लेते?

मैं (सुभाष अतुल) : मैडम, ये लोग पहले 1 करोड़ की डिमांड कर रहे थे, आपके अंतरिम रखरखाव के ऑर्डर के बाद 3 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं।

जज : फिर होंगे तुम्हारे पास 3 करोड़, इसलिए मांग रही हैं?

मैं (सुभाष अतुल): मैडम, आप याचिका देखिए, इन लोगों ने कैसे इल्जाम लगाया है। मेरे और मेरे परिवार पर। कितने सारे केस डाले हैं। मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दे रहे। ये खुद घर छोड़ के गई है। मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मुझे बंगलूरू से जौनपुर आना पड़ता है।

जज : तो क्या हो गया केस डाल दिए तो। तुम्हारी पत्नी है।

मैं (सुभाष अतुल): मैडम, अगर आप एनसीआरबी का डेटा देखें तो एक लाख आदमी आत्महत्या कर रहे हैं, झूठे मामलों की वजह से।

निकिता सिंघानिया (सुभाष अतुल की पत्नी बीच में टोकते हुए बोली): तो तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते। इस बात पर जज ने (हंसते हुए) मेरी पत्नी को बाहर जाने को कहा।

जज : ये केस सब झूठे होते हैं। ऐसा ही होता है। तुम अपने और अपने परिवार के बारे में सोचो। ये मामले निपटा लो कर लो। हम तुम्हारी मदद करेंगे।

मैं (सुभाष अतुल): ठीक है मैडम, आप सुझाव दीजिए। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।

जज: हम एडजस्ट कराएंगे, मैं 5 लाख रुपये लूंगी, और मैं सेटलमेंट करा दूंगी। इसी कोर्ट में सब सेटलमेंट हो जाएगा। बहुत ही उचित राशि है, इतना पैसा कमाते हो तुम। निकिता भी एडजस्ट करेगी, नहीं तो जीवन भर तुम और तुम्हारे मां-बाप कोर्ट, कचहरी के चक्कर काटते रहोगे।

मैं (सुभाष अतुल): मैडम मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। हमारे पास सारे सबूत हैं, केस की पूछताछ में मेरी पत्नी की कितनी बातें निकल कर आई हैं। आप हमारा केस मेरिट पर सुनिए।

जज: ठीक है, तुम्हारा केस मेरिट पर ही सुनेंगे। तुम बाहर जाओ।



:अतुल सुभाष सुसाइड: 24 पेज का सुसाइड नोट, एक घंटे का वीडियो मैसेज, इंजीनियर ने क्यों की आत्महत्या?

: अतुल सुभाष की वो आखिरी 10 इच्छाएं! जानकर रो पड़ेंगे आप

: अतुल सुभाष का सुसाइड नोट गूगल ड्राइव से गायब! उठने लगे कई सवाल

: पत्नी की प्रताड़ना पर 90 मिनट का वीडियो, 24 पेज का सुसाइड नोट...क्या भ्रष्ट सिस्टम से हार गए इंजीनियर अतुल

: कौन हैं अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, क्या करती हैं? मरने से पहले इंजीनियर ने 23 पेज में बार-बार किया जिक्र, अब देशभर में चर्चा




Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में