Rohit Sharma के पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्‍म

Saturday, 16 November 2024 ·
इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं।  रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।

वर्ष 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका से शादी की थी वर्ष 2015 के बाद 3 साल बाद रितिका ने बेटी को जन्म दिया आज उसे बेटी का नाम है समायरा है 
 अब 15 नवंबर 2024 को रितिका ने बेटे को जन्म दिया है इसी को लेकर रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इसी को ऐसी खबर को लेकर टीम इंडिया और उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं संभावना है कि होने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया मैच में भी रोहित शर्मा कप्तानी करेंge

कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मातु की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था मुझे दिवस में रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट माचो में 29.40 की औसत से 588 रन बनाएं
जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने कप्तान पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेगा और ऐसे में अभी भी ये संभव है कि रोहित शायद पहला टेस्ट नहीं खेलें. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बोर्ड ने उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तैयारियां की हुई हैं. ऐसे में जैसे ही रोहित तैयार होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. उसके बाद भी वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह मानसिक, शारीरिक और अभ्यास के तौर पर तैयार होंगे, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अब ये साफ नजर आ रहा है कि वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते है
____________________________________________
बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्ताःन), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्शस्टीव स्मिथ, , नाथन मैकस्वीनी, मिशेल स्टार्क।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, अभिमन्‍यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।

News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables