विशाल सिंह को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

सड़क पर लहूलुहान मिला युवक, घरवालों ने लगाया हत्‍या का आरोप

घरवाले जब विशाल सिंह को लेकर अस्‍पताल पहुंचे तो डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। घरवालों का आरोप है कि विशाल सिंह की हत्‍या की गई है। उनका कहना है कि कोई विशाल सिंह को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद वह सड़क पर घायल अवस्‍था में मिले।
 News: यूपी के एक गाँव में विशाल सिंह नामक एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पाया गया। उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवाले हत्‍या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विशाल सिंह को कोई घर से बुलाकर ले गया था। विशाल सिंह पिछले कुछ दिनों से करणी सेना भारत से जुड़े थे। वह देवरिया में नेहाल सिंह हत्‍याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना भारत की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन में सक्रिय थे। वह लगातार नेहाल सिंह के परिवार के संपर्क में थे।

घटना देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में शनिवार की रात में हुई। हौली बलिया गांव के विनीत सिंह के बेटे विशाल सिंह (उम्र 22 साल) पिछले कुछ समय से सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे। घरवालों के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे उन्‍हें किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर घायल अवस्‍था में मिले। परिवारीजन उन्‍हें लेकर गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। हत्‍या की आशंका जता रहे परिवार के लोग इसका कोई स्‍पष्‍ट कारण अभी नहीं बता पा रहे हैं। स्‍थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस

घरवालों का कहना है कि विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। मोबाइल से वह किस से बात कर रहे थे और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस यह पता करने में जुटी है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

क्‍या बोले एसपी

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि युवक का शव रात में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मिला है। इस संबंध में परिजनों द्वारा आपसी रंजिश में हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जाएगी। उस पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं की पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है जो भी चीजें सामने आएंगी उन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में