Anmol bishnoi arrested in US / पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल /

 पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

                  Anmol bishnoi arrested in US

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका पुलिस ने हिरासत में लिया है

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे भारत की पुलिस लंबे समय से कोशिश कर रही थी की अनमोल बिश्नोई को पकड़ा जाए, मगर पुलिस कामयाब नहीं हुई दराअसल 2021 में अनमोल बिश्नोई जेल से बाहर आए थे उसके बाद अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गए और विदेश में अलग-अलग जगह में अपना ठिकाना बदलते रहे ।


लॉरेंस गैंग को अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार यह दोनों ऑपरेट करते हैं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर जो फायरिंग हुई थी उसमें अनमोल बिश्नोई का नाम आया था और बीते कुछ दिनों पहले मुंबई के जाने-माने राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई । 

बाबा सिद्दीकी मुम्बई जैसे शहर में विधायक रह चुके हैं और बताया जा रहा कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में भी उनका काफी योगदान रहा था पर पिछले कुछ दिनों से कांट्रेक्ट किलिंग के जरिए लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया


अभी कुछ समय पहले पुलिस को खबर मिली थी कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है इंडियन पुलिस ने अमेरिका पुलिस को एक प्रस्ताव भेजा था और बीते सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में अमेरिका पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में ले लिया । फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है आगे की रणनीति का ।

___________________________________________________

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को करने का प्लान

दराअसल अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई, एक दो बार रेकी कार्रवाई, और एक दो बार धमकी भरा कॉल भी आया मुंबई पुलिस को और सलमान खान के मैनेजर को । 

लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर गोल्डी बर और अनमोल बिश्नोई दोनों प्लान कर रहे थे सलमान खान को जान से मारने की,  लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा एक ही मकसद है सलमान खान को मारना और लॉरेंस बिश्नोई ने यह काम सोपा था गोल्डी बरार और अपने भाई अनमोल बिश्नोई को ।

Comments

Popular posts from this blog

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में