Aaj se Delhi me school's band

Monday, 18 November 2024 ·

 नई दिल्ली

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए, अधिकारियों ने ग्रेप-4 योजना लागू की है। इसके तहत डीजल ट्रकों पर प्रतिबंध, स्कूलों को बंद करने और निर्माण कार्यों को रोकने जैसे सख्त उपाय शामिल हैं। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार चला गया, जिससे सांस लेने की स्थिति गंभीर हो गई।

Delhi pollution

Dihli me badh rahi hai pollution 



Delhi : राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सीपीसीबी और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित सीएक्यूएम ने सोमवार से दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला लिया है। ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े उपाय लागू किया जाएगा। ग्रैप-4 में कारखानों, निर्माण कार्यों, और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों को भी बंद किया गया है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? आइए बताते हैं। 


कहा जा रहा है कि पश्चिमी हवा चलने से हवा और जहरीली हुई है। लोगो को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। लोगों का मानना है कि पराली का प्रदूषण में ज्यादा रोल नहीं  है बल्कि भारी संख्या में वाहन, फैक्ट्री, ईंट भट्टे, भवन और सड़क निर्माण कार्य के काऱण भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।


दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के शहर के अंदर पॉल्यूशन बढ़ रही है बहुत तेजी से एक जहरीले हवा जैसी है और कुछ धुंधला धुंधला दिखता है तो इसलिए कुछ दिनों से चल रहा है और काफी तेजी से फैल रहा है इसे आमजन को काफी तकलीफें हो रही है स्वास्थ्य में भी कुछ फर्क पड़ता है इसको लेकर सरकार अपना काम कर रही है और पुलिस प्रशासन भी अपना काम कर रही है फिलहाल में कुछ जरूरी चीजों को सरकार ने बंद रखने के निर्देश दिए हैं जैसे की स्कूल


News Update

Powered by Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Labels

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables