Black Fortuner, VIP NUMBER : यह गाड़ियों का काफिला कोई CM या PM का नहीं, यह काफिला है 26 साल के युवा का

الخميس، 3 أبريل 2025 ·
यह गाड़ियों का काफिला कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का नहीं है, ये हैं 26 साल के युवा नेता का, इस युवा को चाहने वाले पूरे भारतवर्ष में। ये भारत के किसी भी कोने में जाते हैं वहां इनको चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं।


तस्वीर में जो काफिला दिख रहा है ये युवा महज 26 के साल के हैं इस युवा को चाहने वाले इतने हैं कि ये जहां भी जाते हैं वहां एक पलक के लिए भीड़ उमड़ पड़ती हैं।

ब्लैक फॉर्च्यूनर, VIP नम्बर, गाड़ी नम्बर RSB 9090 
RSB (R- रविन्द्र, S- सिंह, B- भाटी)






राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधायक(वर्तमान) डॉ. रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। दरअसल बीते दिनों रविन्द्र सिंह भाटी दौसा जा रहे थे अपने कार्यक्रम में । 


शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने बुधवार को दौसा जिले के बसवा कस्बे में राणा सांगा स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि किसी को भी महापुरुषों के खिलाफ ऐसी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। महापुरुषों का अपमान करने वालों को माफी मांगने के बाद भी लोग माफ नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार खड़ा है।
विधायक भाटी ने कहा कि राणा सांगा एक महापुरुष थे। अपनी राजनीति चमकाने के लिए महापुरुषों के खिलाफ ऐसी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार खड़ा है। देश के बड़े महापुरुष पर बयानबाजी करना और फिर इतना घमंड, ये कहीं ना कहीं उम्र का तकाजा है। इंसान वो है जो लचीला होता है और झुककर चलता है। जो गलती की है आपने, हमें तो नहीं लगता क‍ि माफी मांगने के बाद भी लोग माफ करेंगे। समय के साथ सब चीजें होंगी, देखते रहिए।





युवाओं को के लिए कर दी अच्छी बात

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं तो युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं क‍ि ज्यादा से ज्यादा इतिहास पढ़ें। क्योंकि कई ताकतें इतिहास को खत्म करने में लगी हुई है। ये लोग वेस्टर्न कल्‍चर के समर्थक हैं। ऐसे लोग हमादे देश के रीति-रिवाज और संस्कृति को खत्म करना चाह रहे हैं। उनके मंसूबे कामयाब नही हों, इसल‍िए मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।


वीरों का गौरवशाली इतिहास सहेजने का आह्वान

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का जयपुर से बसवा जाते वक्त दौसा सहित कई स्थानों पर समर्थकों ने स्वागत किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह भी रहे। इस दौरान विधायक भाटी ने आमजन से संवाद किया और वीरों के गौरवशाली इतिहास को सहेजने की अपील की। भंडाना स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। वहीं सिकंदरा स्थित वीर गुर्जर शहीद स्थल पर पहुंचकर भी नमन किया। सिकंदरा में मांगों को लेकर धरने पर बैठे एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भी मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की।


News Update

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

بحث هذه المدونة الإلكترونية

التسميات

التسميات

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables