RAJPUT⚔ : *मांसाहार - शराब और हिंदू धर्म, कड़वा सच*, क्षत्रिय कैसे बने मांसाहारी

الأربعاء، 8 يناير 2025 ·

 *मांसाहार - शराब और हिंदू धर्म, कड़वा सच*

Rajput



राजपूतों ने जब से मांसाहार और शराब को अपनाया तभी से मुगल शैतानो से पराजित होना शुरू हुआ…अगर महाराणा प्रताप माँसाहारी होते तो अमर सिंह को घास की रोटी नही खानी पड़ती।


*राजपूतों का सिर धड से अलग होने के बाद कुल देवी युद्ध लडा करती थी…*


एक षड्यंत्र और माँस और शराब की घातकता….


*हिंदू धर्म ग्रंथ नहीँ कहते कि देवी को शराब चढ़ाई जाये..*


ग्रंथ नहीँ कहते की शराब पीना ही क्षत्रिय धर्म है..


*ये सिर्फ़ एक मुग़लों का षड्यंत्र था हिंदुओं को कमजोर करने का!*


जानिये एक सच्ची ऐतिहासिक घटना…


*एक षड्यंत्र और शराब की घातकता….*


कैसे हिंदुओं की सुरक्षा प्राचीर को ध्वस्त किया मुग़लों ने?


*जानिये और फिर सुधार कीजिये!*


मुगल शैतान का दिल्ली में दरबार लगा था और हिंदुस्तान के दूर दूर के राजा महाराजा दरबार में हाजिर थे।


*उसी दौरान मुगल बादशाह ने एक दम्भोक्ति की है कोई हमसे बहादुर इस दुनिया में?*


सभा में सन्नाटा सा पसर गया, एक बार फिर वही दोहराया गया!


*तीसरी बार फिर उसने ख़ुशी से चिल्ला कर कहा, है कोई हमसे बहादुर जो हिंदुस्तान पर सल्तनत कायम कर सके?*


सभा की खामोशी तोड़ती एक बुलन्द शेर सी दहाड़ गूंजी तो सबका ध्यान उस शख्स की और गया!


*वो जोधपुर के महाराजा राव रिड़मल थे!*


रिड़मल जी ने कहा, मुग़लों में बहादुरी नहीँ कुटिलता है, सबसे बहादुर तो राजपूत है दुनियाँ में!


*मुगलो ने राजपूतो को आपस में लड़वा कर हिंदुस्तान पर राज किया !*


कभी सिसोदिया राणा वंश को कछावा जयपुर से


*तो कभी राठोड़ो को दूसरे राजपूतो से…।*


बादशाह का मुँह देखने लायक था।


*ऐसा लगा जैसे किसी ने चोरी करते रंगे हाथो पकड़ लिया हो।*


बाते मत करो राव… उदाहरण दो वीरता का।


*रिड़मल ने कहा, क्या किसी कौम में देखा है किसी को सिर कटने के बाद भी लड़ते हुए?*


बादशाह बोला ये तो सुनी हुई बात है देखा तो नही।


*रिड़मल बोले, इतिहास उठाकर देख लो कितने वीरो की कहानिया है, सिर कटने के बाद भी लड़ने की…।*


बादशाह हसा और दरबार में बेठे कवियों की और देखकर बोला।


*इतिहास लिखने वाले तो मंगते होते है । मैं भी १०० मुगलो के नाम लिखवा दूँ इसमें क्या?*


मुझे तो जिन्दा ऐसा राजपूत बताओ जो कहे की मेरा सिर काट दो में फिर भी लड़ूंगा।


*राव रिड़मल निरुत्तर हो गए और गहरे सोच में डूब गए।*


रात को सोचते सोचते अचानक उनको रोहणी ठिकाने के जागीरदार का ख्याल आया।


*रात को ११ बजे रोहणी ठिकाना (जो की जेतारण कस्बे जोधपुर रियासत) में दो घुड़ सवार बुजुर्ग जागीरदार के पोल पर पहुंचे और मिलने की इजाजत मांगी।*


ठाकुर साहब काफी वृद्ध अवस्था में थे फिर भी उठ कर मेहमान की आवभगत के लिए बाहर पोल पर आये।


*घुड़सवारों ने प्रणाम किया और वृद्ध ठाकुर की आँखों में चमक सी उभरी और मुस्कराते हुए बोले।*


जोधपुर महाराज… आपको मैंने गोद में खिलाया है और अस्त्र शस्त्र की शिक्षा दी है.. इस तरह भेष बदलने पर भी में आपको आवाज से पहचान गया हूँ।


*हुकम आप अंदर पधारो…मैं आपकी रियासत का छोटा सा जागीरदार, आपने मुझे ही बुलवा लिया होता।*


राव रिड़मल ने उनको झुककर प्रणाम किया और बोले एक समस्या है और बादशाह के दरबार की पूरी कहानी सुना दी


*अब आप ही बताये की जीवित योद्धा का कैसे पता चले की ये लड़ाई में सिर कटने के बाद भी लड़ेगा?*


रोहणी जागीदार बोले, बस इतनी सी बात..


*मेरे दोनों बच्चे सिर कटने के बाद भी लड़ेंगे।*


और आप दोनों को ले जाओ दिल्ली दरबार में ये आपकी और राजपूती की लाज जरूर रखेंगे।


*राव रिड़मल को घोर आश्चर्य हुआ कि एक पिता को कितना विश्वास है अपने बच्चो पर.., मान गए राजपूती धर्म को।*


सुबह जल्दी दोनों बच्चे अपने अपने घोड़ो के साथ तैयार थे!


*उसी समय ठाकुर साहब ने कहा, महाराज थोडा रुकिए !!*


मैं एक बार इनकी माँ से भी कुछ चर्चा कर लूँ इस बारे में।


*राव रिड़मल ने सोचा आखिर पिता का ह्रदय है।*


कैसे मानेगा!


*अपने दोनों जवान बच्चो के सिर कटवाने को*


एक बार रिड़मल जी ने सोचा की मुझे दोनों बच्चो को यही छोड़कर चले जाना चाहिए।


*ठाकुर साहब ने ठकुरानी जी को कहा।*


आपके दोनों बच्चो को दिल्ली मुगल बादशाह के दरबार में भेज रहा हूँ सिर कटवाने को


*दोनों में से कौनसा सिर कटने के बाद भी लड़ सकता है?*


आप माँ हो आपको ज्यादा पता होगा!


*ठकुरानी जी ने कहा।*


बड़ा लड़का तो क़िले और क़िले के बाहर तक भी लड़ लेगा पर


*छोटा केवल परकोटे में ही लड़ सकता है क्योंकि पैदा होते ही इसको मेरा दूध नही मिला था। लड़ दोनों ही सकते है, आप निश्चित् होकर भेज दो।*


दिल्ली के दरबार में आज कुछ विशेष भीड़ थी और हजारो लोग इस दृश्य को देखने जमा थे।


*बड़े लड़के को मैदान में लाया गया और*


मुगल बादशाह ने जल्लादो को आदेश दिया की इसकी गर्दन उड़ा दो..


*तभी बीकानेर महाराजा बोले, ये क्या तमाशा है?*


राजपूती इतनी भी सस्ती नही हुई है, लड़ाई का मौका दो और फिर देखो कौन बहादुर है?


*बादशाह ने खुद के सबसे मजबूत और कुशल योद्धा बुलाये और कहा ये जो घुड़सवार मैदान में खड़ा है उसका सिर् काट दो…*


२० घुड़सवारों को दल रोहणी ठाकुर के बड़े लड़के का सिर उतारने को लपका और देखते ही देखते उन २० घुड़सवारों की लाशें मैदान में बिछ गयी।


*दूसरा दस्ता आगे बढ़ा और उसका भी वही हाल हुआ।*


मुगलो में घबराहट और झुरझरि फेल गयी।


*इसी तरह बादशाह के ५०० सबसे ख़ास योद्धाओ की लाशें मैदान में पड़ी थी और उस वीर राजपूत योद्धा के तलवार की खरोंच भी नही आई।*


ये देख कर मुगल सेनापति ने कहा।


*५०० मुगल बीबियाँ विधवा कर दी आपकी इस परीक्षा ने अब और मत कीजिये हजुर , इस काफ़िर को गोली मरवाईए हजुर…*


तलवार से ये नही मरेगा…


*कुटिलता और मक्कारी से भरे मुगलो ने उस वीर के सिर में गोलिया मार दी।*


सिर के परखचे उड़ चुके थे पर धड़ ने तलवार की मजबूती कम नही करी।


*और मुगलो का कत्लेआम खतरनाक रूप से चलते रहा।*


बादशाह ने छोटे भाई को अपने पास निहत्थे बैठा रखा था।


*ये सोच कर की ये बड़ा यदि बहादुर निकला तो इस छोटे को कोई जागीर दे कर अपनी सेना में भर्ती कर लूंगा।*


लेकिन जब छोटे ने ये अंन्याय देखा तो उसने झपटकर बादशाह की तलवार निकाल ली।


*उसी समय बादशाह के अंग रक्षकों ने उनकी गर्दन काट दी फिर भी धड़ तलवार चलाता गया और अंगरक्षकों समेत मुगलो का काल बन गए।*


बादशाह भाग कर कमरे में छुप गया और बाहर मैदान में बड़े भाई और अंदर परकोटे में छोटे भाई का पराक्रम देखते ही बनता था।


*हजारो की संख्या में मुगल हताहत हो चुके थे और आगे का कुछ पता नही था।*


बादशाह ने चिल्ला कर कहा अरे कोई रोको इनको..।


*एक मौलवी आगे आया और बोला इन पर शराब छिड़क दो।*


राजपूत का इष्ट कमजोर करना हो तो शराब का उपयोग करो।


*दोनों भाइयो पर शराब छिड़की गयी ऐसा करते ही दोनों के शरीर ठन्डे पड़ गए।*


मौलवी ने बादशाह को कहा, हजुर ये लड़ने वाला इनका शरीर नही बल्कि इनकी कुल देवी है और ये राजपूत शराब से दूर रहते है और अपने धर्म और इष्ट को मजबूत रखते है।


*यदि मुगलो को हिन्दुस्तान पर शासन करना है तो इनका इष्ट और धर्म भ्रष्ट करो और इनमे दारु शराब की लत लगाओ।*


यदि मुगलो में ये कमियां हटा दे तो मुगल भी मजबूत बन जाएंगे।


*उसके बाद से ही राजपूतो में मुगलो ने शराब का प्रचलन चलाया और धीरे धीरे राजपूत शराब में डूबते गए और अपनी इष्ट देवी को आराधक से खुद को भ्रष्ट करते गए।*


और मुगलो ने मुसलमानो को कसम खिलवाई की शराब पीने के बाद नमाज नही पढ़ी जा सकती। इसलिए इससे दूर रहिये।


*माँसाहार जैसी राक्षसी प्रवृत्ति पर गर्व करने वाले राजपूतों को यदि ज्ञात हो तो बताएं और आत्म मंथन करें कि महाराणा प्रताप की बेटी की मृत्यु जंगल में भूख से हुई थी क्यों …?*


यदि वो मांसाहारी होते तो जंगल में उन्हें जानवरों की कमी थी क्या मार खाने के लिए…?


*इसका तात्पर्य यह है कि राजपूत हमेशा शाकाहारी थे केवल कुछ स्वार्थी राजपूतों ने जिन्होंने मुगलों की आधिनता स्वीकार कर ली थी वे मुगलों को खुश करने के लिए उनके साथ मांसाहार करने लगे और अपने आप को मुगलों का विश्वासपात्र साबित करने की होड़ में गिरते चले गये।*


हिंदू धर्म में ही मांसाहार और शराब वर्जित हैं, मुगलों ने हमें कमज़ोर करने के लिये भ्रष्ट किया। मुगलों के आने से पहले मांसाहार करने वालों के घर का पानी भी वर्जित था।


*हिन्दू भाइयो ये सच्ची घटना है और हमे हिन्दू समाज को इस कुरीति से दूर करना होगा।*


तब ही हम पुनः खोया वैभव पा सकेंगे और हिन्दू धर्म की रक्षा कर सकेंगे।


 🙏🙏 *नमन ऐसी वीर परंपरा को, नमन शाकाहार को, नमन सात्विकता को, नमन माँ कुलदेवी जी को*🙏🏻🚩🇮🇳Jai Hind🇮🇳🚩🤔

News Update

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

بحث هذه المدونة الإلكترونية

التسميات

التسميات

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables