Ravindra Singh Bhati

الخميس، 28 نوفمبر 2024 ·
रविंद्र सिंह भाटी बैठे धरने पर,




 रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अब लोग नहीं बैठेंगे धरने पर मैं खुद बैठूंगा लोगों की जगह मैं बैठूंगा


दरअसल कुछ दिन पहले रविंद्र सिंह भाटी जीएसएस का दौरा कर रहे थे जनसुनवाई कर रहे थे जनसुनवाई के दौरान रविंद्र सिंह ने काफी जगह उन्होंने जो शिकायतें थी उनको बारीकी से देखा और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए और भाटी ने अपने नोटबुक के अंदर सारे पॉइंट्स को नोट किया जो भी उनको लगा कि यह गलत हो रहा है या जो भी नेगेटिव पॉइंट था उन्होंने नोट किया, कहां गलती हो रही बिल्कुल बारीकी से देखा और ऐसा करने वाला यह पहला विधायक है जो जीएसएस पर जाकर रियल टाइम में प्रॉब्लम जनता की सॉल्व कर रहा है आज तक जितने भी विधायक हमने देखे हैं नॉर्मली विधायक इतने इंटरनल नहीं जाते हैं उनको पता नहीं रहता | ऐसे प्रॉब्लम कैसे सॉल्व किया जाता है इसका सॉल्यूशन क्या होता है उसे बारे में कभी बात करते किसी विधायक को हमने नहीं देखा 
 रविंद्र सिंह पार्टी एकमात्र ऐसा विधायक है जो प्रॉब्लम के साथ उसके सॉल्यूशन भी खुद ढूंढ देते हैं उन्होंने कहा कि सारी प्रॉब्लम्स और जो भी चीज थी बाकायदा उनके पास नोट की हुई है रविंद्र सिंह भाटी ने कहा मुझे सॉल्यूशन बताइए कुछ हल करके दीजिए और लिखित में दीजिए वरना मैं यहां पर धरने पर बैठूंगा रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मैं मेरे लोगों को बोल के आया हूं कि अब आपको धरने पर नहीं बैठना है आपने मुझे वोट दिया है आपकी जगह धरने पर मैं बैठूंगा आपकी प्रॉब्लम मेरी प्रॉब्लम है भाटी ने कहा कि यह एक बड़ी दुख की बात है कि घरेलू लाइट भी नहीं आ रही प्रॉपर लोगों के घरों मे आta nहीं है शाम के टाइम बच्चे पढ़ने का टाइम रहता है तो लाइट नहीं है बिना लाइट बच्चे पढ़ाई कैसे करें

Shahrukh Khan / शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स तस्करी पकड़ा गया

الثلاثاء، 19 نوفمبر 2024 ·

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स तस्करी पकड़ा गया


आर्यन की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान के घर पहुंचे, जिनमें से एक सलमान खान भी थे। वहीं कुछ स्टार्स ने पोस्ट कर आर्यन का सपोर्ट किया। शनिवार की रात से ही शाहरुख खान को शोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 



शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई से गोवा जा रहे थे वही NCB की टीम को खबर मिली ड्रग्स की। तो NCB की टीम ने यात्री बनकर उसी शिप में यात्रा की।
 देर रात शिप जैसे ही मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुई और कुछ समय बाद आर्यन खान और उनके साथियों ने ड्रग्स की पार्टी प्रारंभ की । पहले NCB की टीम ने देखा और जैसे ही आर्यन खान ड्रग्स ले रहे थे तब एनसीबी की टीम ने आर्यन खान और उनके साथियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ने के बाद काफी समय तक आर्यन खान ने एनसीबी की टीम को गुमराह किया जब एनसीबी की टीम ने अपना असली रंग दिखाया तो आर्यन खान ने कबूल किया कि वह ड्रग्स लेते हैं।

एनसी की टीम ने आर्यन खान से पूछताछ की,  पूछताछ के समय आर्यन खान ने एनसीबी की टीम से रिक्वेस्ट की कि ऐसा अगली बार नहीं करेंगे। बाहर बाहर आर्यन खान ने हाथ जोड़े एनसीबी की टीम के आगे आर्यन खान ने कहा कि एक बार छोड़ दो साहब आज से ड्रग्स लेना बंद कर देंगे।

नेशनल मीडिया के मुताबिक आर्यन खान को छुड़ाने के लिए आर्यन खान के पिता बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया।

आर्यन खान और शाहरुख खान के फैंस ने काफी ट्रोल किया शाहरुख खान को, शाहरुख खान ने मुंबई के खतरनाक वकील को आर्यन खान का केस लड़ने के लिए बोला। मुंबई का वह वकील जो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का भी केस लड़ चुका है

Anmol bishnoi arrested in US / पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल /

الاثنين، 18 نوفمبر 2024 ·

 पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

                  Anmol bishnoi arrested in US

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका पुलिस ने हिरासत में लिया है

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे भारत की पुलिस लंबे समय से कोशिश कर रही थी की अनमोल बिश्नोई को पकड़ा जाए, मगर पुलिस कामयाब नहीं हुई दराअसल 2021 में अनमोल बिश्नोई जेल से बाहर आए थे उसके बाद अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गए और विदेश में अलग-अलग जगह में अपना ठिकाना बदलते रहे ।


लॉरेंस गैंग को अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार यह दोनों ऑपरेट करते हैं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर जो फायरिंग हुई थी उसमें अनमोल बिश्नोई का नाम आया था और बीते कुछ दिनों पहले मुंबई के जाने-माने राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई । 

बाबा सिद्दीकी मुम्बई जैसे शहर में विधायक रह चुके हैं और बताया जा रहा कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में भी उनका काफी योगदान रहा था पर पिछले कुछ दिनों से कांट्रेक्ट किलिंग के जरिए लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया


अभी कुछ समय पहले पुलिस को खबर मिली थी कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है इंडियन पुलिस ने अमेरिका पुलिस को एक प्रस्ताव भेजा था और बीते सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में अमेरिका पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में ले लिया । फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है आगे की रणनीति का ।

___________________________________________________

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को करने का प्लान

दराअसल अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई, एक दो बार रेकी कार्रवाई, और एक दो बार धमकी भरा कॉल भी आया मुंबई पुलिस को और सलमान खान के मैनेजर को । 

लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर गोल्डी बर और अनमोल बिश्नोई दोनों प्लान कर रहे थे सलमान खान को जान से मारने की,  लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा एक ही मकसद है सलमान खान को मारना और लॉरेंस बिश्नोई ने यह काम सोपा था गोल्डी बरार और अपने भाई अनमोल बिश्नोई को ।

Ravindra Singh Bhati

·

कदम कदम पे लड़े थे तुमसे कदम कदम पर लड़ेंगे तुमसे,दम में कितना दमन में तेरे देख लिया है देख लेंगे।

रवींद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज 


कुछ दिन पहले जमीन पर कब्जा करने पहुंची कंपनी और प्रशासन, ग्रामीणों ने विरोध किया और  काफी लंबे टाइम से संघर्ष कर रहे हैं ग्रामीण उस वक्त रविंद्र सिंह भाटी भी वहां गए हैं और रविंद्र सिंह भाटी वहां जाकर पहुंचते हैं और वहां ग्रामीण कहते हैं कि कुछ लोगों को प्रशासन ने गाड़ी में बैठाया है जब रविंद्र सिंह भाटी गाड़ी के पास जाते हैं तो दो युवक गाड़ी के अंदर बैठे होते हैं वह मौजूद अधिकारी को रविंद्र सिंह भाटी जब पूछते हैं कि उनको क्यों अन्दर बिठाया तो अधिकारी बोलते हैं कि नहीं हमने तो गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है रविंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है अगर आपने गिरफ्तार नहीं किया इनकी कोई गलती नहीं है इन्हे  आप अंदर मत बिठाती, अननेसेसरी ग्रामीणों में भय पैदा मत करो इनको नीचे उतारो और रविंद्र सिंह ने नीचे उतरने के लिए बोला ग्रामीणों को । दो लोग युवक थे अंदर गाड़ी के अंदर वह नीचे उतर गए उसके बाद रविंद्र सिंह ने  पुलिस प्रशासन को काफी देर तक समझाया कि आप ऐसे किसी निर्दोष  को गाड़ी के अंदर बिठाकर ग्रामीणों में भय पैदा मत करो । 


रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर धरना पर प्रदर्शन जारी रखा और  रविंद्र सिंह भाटी ने रात्रि विश्राम भी वही ग्रामीणों के साथ रेतीले धोरो में किया ।


उसके दूसरे दिन रविंद्र सिंह भाटी की वार्ता कलेक्टर से हुई और 48 घंटे बाद रविंद्र सिंह भाटी के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ।  सोचने वाली बात यह है कि मुकदमा दर्ज हुआ है कि रविंद्र सिंह भाटी ने दादागिरी करके दो युवकों को पुलिस की जीप से नीचे उतारा हालांकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी पहले अधिकारी पुलिस अफसर पुलिस अधिकारी को पूछते हैं कि इनको गिरफ्तार क्यों किया वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंह भाटी को कहते हैं कि इनको हमने गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे ही बैठा रखा है मगर फिर 48 घंटे बाद मुकदमा दर्ज कैसे हुआ अगर मुकदमा दर्ज करना होता तो उस वक्त कर देते मगर उस दिन नहीं करके 48 घंटे बाद मुकदमा दर्ज हुआ रविंद्र सिंह के ऊपर 


Modi slogans in Nigeria// नाइजीरिया में मोदी के नारे

·

 नाइजीरिया में मोदी के नारे 


पीएम मोदी ने नाइजीरिया में गिनाई भारतीयों की भूमिका

पीएम मोदी ने नाइजीरिया के विकास में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘आपने न केवल अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प दिया है, बल्कि अपने दिल भी दिए हैं. नाइजीरिया का भारतीय समुदाय नाइजीरिया के सभी उतार-चढ़ाव में एक साथी रहा है.’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, जो लोग नाइजीरिया में अपने 40 या 60 के दशक से हैं आप पाएंगे कि उनमें से कई को एक भारतीय शिक्षक ने पढ़ाया है. ऐसे कई भारतीय डॉक्टर हैं, जो नाइजीरियाई लोगों की सेवा करते हैं. नाइजीरिया में कई भारतीयों ने अपने कारोबार स्थापित किए हैं और नाइजीरिया के विकास में योगदान दिया है. |

प्रधानमंत्री ने ‘मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच कहा, हर भारतीय नागरिक को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. मेरा तो 56 (गर्व से सीना फूलकर) हो जाता है. मैं नाइजीरिया के राष्ट्रपति और लोगों को धन्यवाद देता हूं. जिस तरह का स्वागत मुझे मिला है वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रपति टीनूबू ने आज मुझे नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. यह मोदी का नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने तीन देशों के दौरे के पहले पड़ाव के दौरान नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘सन्नू, नाइजीरिया’ के साथ की. इस पारंपरिक नाइजीरियाई अभिवादन का मतलब ‘नमस्ते’ से है.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, आपका स्नेह मेरे लिए पूंजी का एक बड़ा स्रोत है. आपसे मिलने, आपके साथ समय बिताने के लिए- मैं इन पलों को जीवन भर संजोकर रखूंगा. प्रधानमंत्री के रूप में नाइजीरिया की यह मेरी पहली यात्रा है, लेकिन मैं अकेला नहीं आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू और भारतीयों का ढेर सारा आशीर्वाद लेकर आया हूं l

Aaj se Delhi me school's band

·

 नई दिल्ली

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए, अधिकारियों ने ग्रेप-4 योजना लागू की है। इसके तहत डीजल ट्रकों पर प्रतिबंध, स्कूलों को बंद करने और निर्माण कार्यों को रोकने जैसे सख्त उपाय शामिल हैं। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार चला गया, जिससे सांस लेने की स्थिति गंभीर हो गई।

Delhi pollution

Dihli me badh rahi hai pollution 



Delhi : राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सीपीसीबी और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित सीएक्यूएम ने सोमवार से दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला लिया है। ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े उपाय लागू किया जाएगा। ग्रैप-4 में कारखानों, निर्माण कार्यों, और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों को भी बंद किया गया है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? आइए बताते हैं। 


कहा जा रहा है कि पश्चिमी हवा चलने से हवा और जहरीली हुई है। लोगो को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। लोगों का मानना है कि पराली का प्रदूषण में ज्यादा रोल नहीं  है बल्कि भारी संख्या में वाहन, फैक्ट्री, ईंट भट्टे, भवन और सड़क निर्माण कार्य के काऱण भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।


दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के शहर के अंदर पॉल्यूशन बढ़ रही है बहुत तेजी से एक जहरीले हवा जैसी है और कुछ धुंधला धुंधला दिखता है तो इसलिए कुछ दिनों से चल रहा है और काफी तेजी से फैल रहा है इसे आमजन को काफी तकलीफें हो रही है स्वास्थ्य में भी कुछ फर्क पड़ता है इसको लेकर सरकार अपना काम कर रही है और पुलिस प्रशासन भी अपना काम कर रही है फिलहाल में कुछ जरूरी चीजों को सरकार ने बंद रखने के निर्देश दिए हैं जैसे की स्कूल


विशाल सिंह को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

·
सड़क पर लहूलुहान मिला युवक, घरवालों ने लगाया हत्‍या का आरोप

घरवाले जब विशाल सिंह को लेकर अस्‍पताल पहुंचे तो डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। घरवालों का आरोप है कि विशाल सिंह की हत्‍या की गई है। उनका कहना है कि कोई विशाल सिंह को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद वह सड़क पर घायल अवस्‍था में मिले।
 News: यूपी के एक गाँव में विशाल सिंह नामक एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पाया गया। उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवाले हत्‍या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विशाल सिंह को कोई घर से बुलाकर ले गया था। विशाल सिंह पिछले कुछ दिनों से करणी सेना भारत से जुड़े थे। वह देवरिया में नेहाल सिंह हत्‍याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना भारत की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन में सक्रिय थे। वह लगातार नेहाल सिंह के परिवार के संपर्क में थे।

घटना देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में शनिवार की रात में हुई। हौली बलिया गांव के विनीत सिंह के बेटे विशाल सिंह (उम्र 22 साल) पिछले कुछ समय से सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे। घरवालों के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे उन्‍हें किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर घायल अवस्‍था में मिले। परिवारीजन उन्‍हें लेकर गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। हत्‍या की आशंका जता रहे परिवार के लोग इसका कोई स्‍पष्‍ट कारण अभी नहीं बता पा रहे हैं। स्‍थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस

घरवालों का कहना है कि विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। मोबाइल से वह किस से बात कर रहे थे और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस यह पता करने में जुटी है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

क्‍या बोले एसपी

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि युवक का शव रात में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मिला है। इस संबंध में परिजनों द्वारा आपसी रंजिश में हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जाएगी। उस पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं की पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है जो भी चीजें सामने आएंगी उन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भाटी रविंद्र सिंह ने युवकों को उतारा पुलिस की जीप से देखते रह गए अधिकारी

السبت، 16 نوفمبر 2024 ·
                            औरण बचाओ 

ओरण की जमीन बचाने पहुंचे रविंद्र सिंह 


भाटी रविंद्र सिंह ने युवकों को उतारा पुलिस की जीप से देखते रह गए अधिकारी


लंबे समय से मल्टीनेशनल कंपनिया औरण की जमीन पर कब्जा कर रही है पश्चिमी राजस्थान में। 

काफी दिनों से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी था रविंद्र सिंह भाटी ने भी कहीं बार धरना प्रदर्शन किया,

लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकारे मान नहीं रही है और सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर रही है और ग्रामीणों को दबाव में डाल रही है यह एक तरफ रवैया चल रहा है और ग्रामीणों को दबाने की कोशिश जारी है कल पुलिस की टीम ने 500 फोर्स के साथ ग्रामीण के पास पहुंची और जबरदस्ती ग्रामीणों को धकेलने की कोशिश की ।

यह बात जब जैसे ही रविंद्र सिंह भाटी को पता चली तो रविंद्र सिंह अपने काफिले के साथ टीखे अंदाज में ग्रामीणों के पास पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी वहां पहुंचते ही रविंद्र सिंह ने देखा कि पुलिस फोर्स जो की ग्रामीणों को जीप के अंदर भर रही थी रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों को जीप से नीचे उतारा और पुलिस को कहां कि लोकतंत्र में विरोध जताना सब का अधिकार है फिर रविंद्र सिंह वहां धरने पर बैठे और बड़ी बात यह है कि रविंद्र सिंह एक विधायक होते हुए पूरी रात धरने पर वहीं बैठे रहे वहीं उन्होंने रात को विश्राम किया दुसरे दिन सुबह कलेक्टर से वार्ता हुई रविंद्र सिंह ने अपनी मांग रखी लेकिन कोई निष्पक्ष नहीं निकला ।

               धरना आज भी जारी है

जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी की तरफ से शुक्रवार को एक बार फिर काम शुरू करवाए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सरकार ओरण व गोचर को राजस्व का दर्जा देकर रिकॉर्ड में सुरक्षित नहीं करती, तब तक यहां किसी तरह का काम नहीं होगा। ग्रामीणों व पुलिस व प्रशासन के आमने-सामने आने की स्थिति में एक बार फिर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बईया पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन के अधिकारियों से बात की। इस दौरान तहसीलदार फतेहगढ़, सीओ सिटी पुलिस रूप सिंह इंदा व अन्य पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे।

भाटी रविंद्र सिंह ने युवकों को उतारा पुलिस की जीप से देखते रह गए अधिकारी

·

ओरण की जमीन बचाने पहुंचे रविंद्र सिंह 


भाटी रविंद्र सिंह ने युवकों को उतारा पुलिस की जीप से देखते रह गए अधिकारी


लंबे समय से मल्टीनेशनल कंपनिया औरण की जमीन पर कब्जा कर रही है पश्चिमी राजस्थान में। 

काफी दिनों से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी था रविंद्र सिंह भाटी ने भी कहीं बार धरना प्रदर्शन किया,

लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकारे मान नहीं रही है और सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर रही है और ग्रामीणों को दबाव में डाल रही है यह एक तरफ रवैया चल रहा है और ग्रामीणों को दबाने की कोशिश जारी है कल पुलिस की टीम ने 500 फोर्स के साथ ग्रामीण के पास पहुंची और जबरदस्ती ग्रामीणों को धकेलने की कोशिश की ।

यह बात जब जैसे ही रविंद्र सिंह भाटी को पता चली तो रविंद्र सिंह अपने काफिले के साथ टीखे अंदाज में ग्रामीणों के पास पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी वहां पहुंचते ही रविंद्र सिंह ने देखा कि पुलिस फोर्स जो की ग्रामीणों को जीप के अंदर भर रही थी रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों को जीप से नीचे उतारा और पुलिस को कहां कि लोकतंत्र में विरोध जताना सब का अधिकार है फिर रविंद्र सिंह वहां धरने पर बैठे और बड़ी बात यह है कि रविंद्र सिंह एक विधायक होते हुए पूरी रात धरने पर वहीं बैठे रहे वहीं उन्होंने रात को विश्राम किया दुसरे दिन सुबह कलेक्टर से वार्ता हुई रविंद्र सिंह ने अपनी मांग रखी लेकिन कोई निष्पक्ष नहीं निकला ।

धरना आज भी जारी है

___________________________________________

निजी कंपनी का विरोध,​विधायक भाटी ने धोरों में गुजारी रात:प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस से छुड़ाया, बोले-विरोध करने का अधिकार सभी को


जैसलमेर के बईया गांव मे धरना स्थल पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रात गुजारी।


जैसलमेर में 15 दिनों से ओरण (संरक्षित जमीन) भूमि को को बचाने के लिए ग्रामीण दो सप्ताह से धरने पर हैं। शुक्रवार को शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। वे धरने में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ धोरों में ही रात गुजारी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को पुलिस और रविंद्र भाटी में हल्की बहसबाजी भी हुई।


दरअसल, जैसलमेर के बईया गांव में निजी कंपनी ग्रिड सब स्टेशन (GSS) का निर्माण कर रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ओरण की जमीन को पहले सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार सुबह रविंद्र भाटी कलेक्टर प्रताप सिंह से मिले। भाटी ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद कहा- जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।


विधायक के विरोध के बाद ग्रामीणों को पुलिस ने जीप से उतार दिया।


भाटी ने ग्रामीणों को पुलिस की जीप से उतरवाया पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शन खत्म करवाने के लिए दो ग्रामीणों को जीप में बैठा लिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज विधायक भाटी ने दोनों को जबरन उतार लिया।

भाटी ने कहा- लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है, आप गिरफ्तार नहीं कर सकते। हालांकि पुलिस का कहना था कि दोनों ग्रामीणों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। इससे पहले भी पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा था। इसे लेकर शिव विधायक ने थाने में धरना देकर लोगों को छुड़ाया था।

अधिकारियों को कहा- आप जनता को लेकर जवाबदेह हैं या कंपनी को लेकर धरना स्थल पर बैठे भाटी ने अधिकारियों से पूछा- ये जीएसएस आप किसके लिए बनवा रहे हैं? ये सरकार नहीं बना रही है। ये तो मल्टीनेशनल कंपनी बना रही है। यहां बिजली का संकट कितना है ये आपको पता है क्या? शिव विधायक ने प्रशासन से बात करते हुए कहा- हमारा उद्देश्य कानून-व्यवस्था तोड़ने का नहीं है।

उन्होंने कहा- अगर आप हमें लिखित में देते हैं कि ओरण जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा तो हम आपके सामने काम शुरू करवाएंगे। जब तक लिखित में नहीं देते हो यह काम शुरू नहीं होगा।आप जनता को लेकर जवाबदेह हैं या कंपनी को लेकर। राजस्थान में जितनी बिजली की खपत होती है उतनी बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का एरिया दे देता है। फिर भी यहां बिजली का इतना ज्यादा संकट है।

Rohit Sharma के पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्‍म

·
इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं।  रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।

वर्ष 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका से शादी की थी वर्ष 2015 के बाद 3 साल बाद रितिका ने बेटी को जन्म दिया आज उसे बेटी का नाम है समायरा है 
 अब 15 नवंबर 2024 को रितिका ने बेटे को जन्म दिया है इसी को लेकर रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इसी को ऐसी खबर को लेकर टीम इंडिया और उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं संभावना है कि होने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया मैच में भी रोहित शर्मा कप्तानी करेंge

कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मातु की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था मुझे दिवस में रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट माचो में 29.40 की औसत से 588 रन बनाएं
जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने कप्तान पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेगा और ऐसे में अभी भी ये संभव है कि रोहित शायद पहला टेस्ट नहीं खेलें. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बोर्ड ने उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तैयारियां की हुई हैं. ऐसे में जैसे ही रोहित तैयार होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. उसके बाद भी वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह मानसिक, शारीरिक और अभ्यास के तौर पर तैयार होंगे, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अब ये साफ नजर आ रहा है कि वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते है
____________________________________________
बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्ताःन), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्शस्टीव स्मिथ, , नाथन मैकस्वीनी, मिशेल स्टार्क।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, अभिमन्‍यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।

नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़

الأربعاء، 13 نوفمبر 2024 ·

नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़,


Candidate for: 2024 Rajasthan Deoli-Uniara Legislative Assembly bye election

नरेश मीणा ने जड़ा थप्पड़ एसडीएम को दरअसल मामला यह है कि राजस्थान में सात विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं सात विधानसभा में से एक विधानसभा है जिसका नाम देवली है देवली विधानसभा में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ताल ठोकी है 

एसडीएम अमित चौधरी को क्यों जड़ा थप्पड़?

 दो दिन पहले  आसार संहिता लगी और प्रसाव प्रचार खत्म हो गया था । आज वोटिंग हो रही थी और वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने विरोध किया कि वहां पर सिंबल सही से नहीं दिख रहा है थोड़ा ब्लैंक दिख रहा है इस विषय में नरेश मीणा और एसडीएम के बीच  कहासुनी हो गई और नरेश मीणा गुस्से में आकर एसडीएम साहब को थप्पड़ जड़ दिया

SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर अचानक चर्चा में आया

उसके बाद नरेश मीणा ने और नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया उसे मौके पर कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता भी थे पूर्व मंत्री वर्तमान प्रत्याशी और बीजेपी के भी नेता वहां पर थे नरेश मीणा का कहना है कि यह प्रॉपर कानून की पालना नहीं कर रहे हैं विपक्ष या बड़ी पार्टियों ने के दबाव में आकर एसडीएम सब हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम जीत रहे हैं विधानसभा से इसलिए हमारे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं

नरेश मीणा 
नरेश मीणा एक दिग्गज नेता है और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा है समर्थक और उनकी रैलिया में बहुत काफी भीड़ जमा होती हैं कहीं ना कहीं कांग्रेस और बीजेपी को उनकी भीड़ से लग रहा है  कि नरेश मीणा जीत जाएंगे 

नरेश मीणा शुरू से छात्र  राजनीति से जुड़े हैं उन्होंने कॉलेज में छात्र राजनीति में उन्होंने स्टार्ट किया था अपना करियर पॉलिटिक्स में ।
 कॉलेज के बाद कांग्रेस में थे लंबे टाइम से,  वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस के आलाकमान  ने  टिकट नहीं दिया तो नरेश मीणा ने निर्दलीय ताल ठोक दी और कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया ।
_____________________________________________
Naresh Kumar Meena

Politician

Main results

Description

Party: Unaffiliated

Candidate for: 2024 Rajasthan Deoli-Uniara Legislative Assembly bye election
_____________________________________________

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी और बड़े समर्थक के रूप में नरेश मीणा को पहचाना जाता रहा है। हालांकि टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नरेश मीणा की पहचान एक बागी नेता के रूप में होने लगी।

News Update

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

जापान की Mayumi बनी Rajasthani कलाकार Madhu – एक सच्ची कहानी

  प्रस्तावना जब किसी विदेशी व्यक्ति को भारत का लोक-संस्कृति इतना भा जाए कि वह अपनी पहचान ही बदल दे – तो यह अपने आप में एक प्रेरणादायक कहानी...

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

بحث هذه المدونة الإلكترونية

التسميات

التسميات

Comments

{getWidget} $results={3} $label={comments}

Advertisement

Recent Posts

{getWidget} $results={4} $label={recent}

JSON Variables